कोतवाली पुलिस ने स्पा सेंटर व हुक्का बार में की कार्रवाई, 7 को मौके से किया गिरफ्तार

Kotwali Police took action in Spa Center and Hookbar, 7 were arrested from the spot
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में होटलों में अवैध शराब बिक्री, हुक्का बार एवं स्पा सेंटर संचालन की शिकायतों पर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देकर 11 लोगों को पकड़ा। इनमें से 7 को गिरफ्तार किया और 4 के खिलाफ कोटपा के तहत कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने दो टीमें बनाकर यहां कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार सुशीला मीणा एसआई ने होटल बनेरा रोहित उद्योग में कार्रवाई करते हुए होटल मालिक राकेश जागिड़ निवासी गली नं 4, एसएसबी रोड चक 3 ई छोटी श्रीगंगानगर को अवैध शराब पिलाते हुए व सौरभ निवासी सत्यमनगर, बलवंत सिंह व लवप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह जाति जटसिख उम्र 23 साल निवासी हाकमाबाद को शराब पीते हुए आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। दूसरी टीम के रोहताश एसआई ने होटल बनेरा में ही सन्नी खुंगर निवासी गुरुनगर को अवैध हुक्का बार का संचालन करते हुए फ्लेवर हुक्के सहित पकड़ा। यहां अशोक कुमार निवासी नेतेवाला, रवि निवासी यूआईटी रोड व मोहित निवासी यूआईटी कॉलोनी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। बस अड्डा चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने एल ब्लॉक श्रीगंगानगर में एक स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां से जहूर अहमद तेली निवासी बारामुला, जम्मू कश्मीर हाल 127 एल ब्लॉक श्रीगंगानगर, विरेन्द्र सिंह निवासी विनोबा बस्ती व कृपाराम निवासी फतूही को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। उपरोक्तानुसार होटलों में अवैध शराब बिक्री व अवैध हुक्का बार एंव स्पा सेंटर संचालन पर सतत निगरानी रखी जाकर प्रभावी कार्यवाही जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.