


बीकानेर। व्यवसायी नरेश गोयल को धोखे से लगाया 5.60 लाख रुपये का चूना, मामला दर्ज, कोटगेट थाना पुलिस ने बीकानेर के व्यवसायी नरेश गोयल के 5.60 लाख रुपये के माल को खुर्दबुर्द करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीकानेर में रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में 59 ए निवासी नरेश गोयल पुत्र पोकरराम ने पुलिस को बताया कि उसकी कंपनी वर्धमान इंडस्ट्रीज ने आरोपियों को 335 बैग चने की दाल जिसका कुल वजन 100.500 क्विंटल तथा जिसकी कुल कीमत 5 लाख 60 हजार 288 रुपये है बेचा था। आरोपियों में ट्रक चालक रामरतन नाथ पुत्र रामेश्वर तथा ट्रक मालिक सुल्तान खान ने उमरदीन व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उनके बेचे गए माल को खुर्दबुर्द कर दिया। कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों यूपी में मिर्जापुर में सबरी जांगी रोड स्थित श्री साईं उद्योग की प्रोपराइटर नीलम जैसवाल, बीकानेर जिले के गांव बम्बलू के निवासी रामरतन नाथ पुत्र रामेश्वरनाथ, लूणकरनसर इलाके के कालू गांव के वार्ड एक के जान्दुओं के मोहल्ले के निवासी तथा
बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में भगवती गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर मदनलाल पुत्र मांगीलाल तथा चूरू जिले में तारानगर शहर के साहवा क्षेत्र में वार्ड 16 के निवासी सुल्तान खान पुत्र उमरदीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 407, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।