


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के नाल बड़ी में देर रात्रि उपस्वास्थ्य केन्द्र की पट्टियां टूटकर गिर गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर एएनएम भगवती राठौड़, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, नाल उप सरपंच बीरबल सिंह, समाज सेवी बिरजुराम मेघवाल, महेन्द्र मेघवाल, भगवानाराम मेघवाल, वार्ड पंच किसनलाल, कैलाश, इंद्र सिंह क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। इस हादसे को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक गोविन्दराम मेघवाल को अवगत कराते हुए इसकी जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एएनएम भगवती राठौड़ ने बताया कि देर रात्रि १ बजे अचानक नाल बड़ी स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के छत्त की पट्टिया टूट कर गिरने लगी। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। उन्होंने बताया कि यदि यही हादसा दिन में होता तो इसमें जनहानि की संभावना बनी रहती। उप सरपंच नाल बड़ी बीरबल सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण में ठेकेदारों ने घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे यह हादसा हुआ है। इस मामले को लेकर गहनता से जांच करवाई जिससे इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।