


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में कल देर रात हिरण शिकार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कल रात 10.30 बजे की हिरण शिकार के मामले में वन्यजीव प्रेमियों ने 2 लोगों को पकड़ा यह कार्यवाही लूणकरणसर के दुलमेरा स्टेशन पर की गई। जहां 2 लोग बाइक पर सवार होकर बोरे में मरा हुआ हिरण लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक जब फसलों के बीच में से निकल रही थी तभी गांव के लल्लूराम सोहनराम लेखराम ने बाइक को रोकने के लिए कहा इस पर उन्होंने बाइक नहीं रोकी तो लोगों ने पीछा करके बाइक को रुकवाया दो बाइक सवार दुलमेरा निवासी राजू बावरी वह हरियाणा के भीवानी का निवासी सुरेंद्र बावरी को रोका। तलाशी लेने पर उनकी बाइक में रखे बोरे में मृत हिरण मिला। इसी दौरान टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता महिपाल वह श्रवण मूंड, संजय बिश्नोई, सतपाल, ओम बिश्नोई मौके पर पहुंच गए सभी ने मिलकर पुलिस को और वन विभाग को इसकी सूचना दी पुलिस ने आकर दोनों को पकड़ा। इस दौरान वन विभाग की टीम कार्रवाई करने में आनाकानी करती रही रात 11 बजे पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ा कार्रवाई करके गिरफ्तार किया।