


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक दुकान में आग लगा दी। जिससे सामान जलकर राख हो गया। इस पर पुलिस ने कुछ नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मिंगसरिया निवासी हरीराम प्रजापत पुत्र बालाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी धर्मास गांव में दुकान है। आरोप है कि 14 दिसम्बर की देर रात को इसी गांव में रहने वाले विक्रम सिंह ने उसकी दुकान में आग लगा दी। जिससे उसको खासा नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह कर रहे है।