


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में अवैध सम्बन्ध को लेकर देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी व मृतक दोनों मामा-बुआ के लड़के है। यह मामला गांव जेगला का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले का निवासी घनश्याम दान जेगला निवासी अपने मामा की पुत्रवधु से फोन पर बातचीत किया करता था। जिसका शक महिला के पति को होने पर उसने अपने फुंफेरे भाई घनश्याम दान को देशनोक और जेगला की रोही स्थित अपनी ढ़ाणी में बुलाया जहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।