महिला का केस लड़ रहे वकील की हत्या, मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप

Lawyer fighting woman's case murdered, wife of deceased alleges
Spread the love

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पीडि़त महिला का केस लड़ रहे एक वकील को जान से मारने का आरोप है। यह आरोप मृतक वकील अमित सिंह चौहान की पत्नी लवली चौहान ने भावना मेघवाल पर लगाया है। परिवादी का आरोप है कि उसके पति अमित एक पेशेवर वकील है जो हाल ही पंडित धर्मकांटा क्षेत्र निवासी भावना पत्नी रामस्वरूप मेघवाल का केस लड़ रहे थे। जिन्हें भावना अपने घर ले गई और भावना सहित उसके साथियों द्वारा मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.