


बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा की विधायिका सिद्धिकुमारी ने जिला बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गासिंह शेखावत के सुझाव पर खिलाडिय़ों को प्रोटीन पाउडर के डिब्बे उपलब्ध करवाए हैं ताकि इस कोरोना काल मे फिटनेस बनी रहे। दुर्गासिंह शेखावत ने सभी खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रोटीन पाउडर के डिब्बे प्रदान किये। मातृ शोक की वजह से सिद्धिकुमारी नहीं आई, लेकिन उनकी तरफ से सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना-संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाडिय़ों द्वारा मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालना की गयी साथ ही सभी खिलाडिय़ों ने सिद्धि कुमारी के प्रति आभार प्रकट किया गया।