


बीकानेर। शहर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी मार्ग स्थित भाटों के बास में खुले शराब के ठेके से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। इसे बंद करवाने की मांग को लेकर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने आज कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासी नरसिंह राव ने बताया कि भाटों के बास मौहल्ले के बीचों बीच एक शराब का ठेका है। जो देर रात्रि तक खुला रहने से पियक्कड़ों का जमावड़ा रहता है। जिससे क्षेत्रवासी को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे हालातों में क्षेत्र की महिलायें व युवतियां असुरक्षित सा महसूस करती है। आरोप लगाया कि देर रात तक शराब का ठेका खुला रहता है तथा सवेरे 06 बजे फिर खुल जाता है। जिसके कारण दिन-रात यहां पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसका मोहल्ले के लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी व बच्चों का बुरा असर पड़ रहा है। पियक्कड़ों की ओर से मोहल्ले की महिलाओं व बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन्होंने शराब ठेके को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।