


बीकानेर। जिले में लूटपाट की वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ पिछले कुछ समय जिले में कई जगहों पर शराब ठेकों पर लूटपाट भी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें जिले के नोखा तहसील वार्ड नं. 11 स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट कर लूट की वारदात हुई है। इस संबंध में नोखा निवासी घनश्याम बिश्रोई ने कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सब इंस्पेक्टर भोलाराम ने बताया कि परिवादी का आरोप है कि गत 26 जून को रात्रि 9 बजे भैरूसिंह, दयालकंवर, भैरूसिंह की भांजी, भैरूसिंह मंा व कुछ अन्य लोग आए शराब मांगी। इस पर मना किया तो ठेका स्टाफ के साथ मारपीट कर लूटपाट कर भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।