ट्रेन में यात्रियों को परोसी जा रही थी शराब, पेंट्रीकारकर्मी को रंगे हाथो दबोचा

Liquor was being served to passengers in the train, Pantry worker caught red handed
Spread the love

बीकानेर। चलती ट्रेन में शराब मिलना कोई आमबात नहीं है, ट्रेनों में लगे पेंट्रीकार कर्मियों द्वारा चंद रुपयों के लालच में यात्रियों को इस प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। इसकी शिकायत मिलने पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जानकारी में रहे कि श्रीगंगानगर से चलने वाली एक ट्रेन में शराब बिक्री की शिकायत पर आरपीएफ ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह छापेमारी की गई है। हिसार से परिचालित होने वाली ट्रेन की पेंट्रीकार में शराब की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पेंट्रीकार कर्मी को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पेंट्रीकार कर्मी यह शराब ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को बेचने वाला था। इसी प्रकार श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर तथा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18-18हजार रुपए की शराब जब्ती की कार्यवाही की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नीलू गोठवाल ने बताया कि शराब के साथ-साथ श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 7 हजार के डोडा पोस्ट और बीकानेर रेलवे स्टेशन से करीब 2हजार के पटाखे का परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.