स्थानीय के्रता-विके्रता की कड़ी सिद्व होगा लोकल अड्डा एप : रामेश्वरानंद जी महाराज

Local Adda will be the link of local Krita-Vikrita app: Rameshwaranand Ji Maharaj
Spread the love

बीकानेर। वर्तमान समय ऑनलाइन मार्केटिंग का है जिसके जरिये घर बैठे सामान को मंगवा और बेच सकते है। इसका माध्यम जब स्थानीय ऑनलाईन प्लेट फार्म हो तो स्थानीय लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिलता है। ये उद्गार दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने लोकल अड्डा एप के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लोकल अड्डा एप के माध्यम से बीकानेर के लोग बीकानेर के उत्पादों की जानकारी भली भांति प्राप्त कर सकेंगे और शहरी क्षेत्र के बाहर रहने वाले लोग भी जान सकेंगे कि बीकानेर के शहरी क्षेत्र में कहां कौन व्यक्ति क्या ऐसा उत्पाद बना रहा है जिसकी जानकारी खुद उसे भी नहीं थी। यह क्रेता-विक्रेता की कड़ी के रूप में सिद्वकारी होगा। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर के लोकल उत्पादों को लोकल ग्राहकों तक पहुँचाने की मुहीम के तहत शुरू किया गया यह एप निश्चय ही बीकानेर के छोटे दुकानदारों के उत्पादों को बीकानेर के लोकल नागरिकों के सामने लाने में प्रभावी सिद्ध होगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में समय बदल रहा है और ज्यादातर व्यक्ति कोरोना महामारी के डर से बाजारों में जाने की बजाय घर बैठे ही अपनी जरूरतों की वस्तुएं मंगवाने लगे हैं और ऐसे समय में लोकल अड्डा एप द्वारा बीकानेर के शहरी व शहरी क्षेत्र से बाहर के लोगों को उनकी आवश्यकताओं का सामान घर बैठे उचित मूल्यों पर प्राप्त हो सकेगा और एक तरह से देखा जाए तो यह एप बीकानेर में फैले संक्रमण से भी नागरिकों को बचाने में प्रभावी सिद्ध हो सकता है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि लोकल अड्डा एप में बीकानेर के बने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाना चाहिए। राजस्थान के अन्य शहर जो विकसित शहरों की श्रेणी में आते हैं जिनके पास बीकानेर जितने खुद के उत्पाद भी नहीं है,जो देश विदेश में प्रसिद्द है आशा है लोकल अड्डा एप द्वारा बीकानेर का हर नागरिक अपने शहर के बने उत्पादों को उपयोग में लेकर बीकानेर को भी विकाशशील जिलों में अग्रणी पायदान पर लाने में सक्षम होगा। लोकल अड्डा एप के डायरेक्टर मोहित बांठिया ने बताया कि यह अपनों के लिये अपनों के द्वारा तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाई द लोकल फॉर द लोकल की अवधारणा को साकार करते हुए बीकानेरवासियों के लिये एक ऑनलाईन प्लेटफार्म है। जिसमें न केवल व्यापारी अपने सामान को आमजन तक पहुंचा सकते है। बल्कि आमजन भी घर में यूज किये हुए सामान को जरूरतमंदो को बेच कर मुनाफा भी कमा सकते है। बीकानेर के स्थानीय व्यापार को स्थानीय ग्राहकों से जोडऩे और स्थानीय मार्केट को बढ़ावा देने वाला बीकानेर का अपना मल्टिपल सर्विसेज वाला लोकल ऑनलाईन प्लेटफॉर्म है। इस ऑनलाईन प्लेटफार्म के जरिये लोकल सेलर्स अपना सामान ऑनलाइन डिस्प्ले कर सकता है और लोकल ग्राहक अपनी पसंद और जरूरतों के अनुसार अपने लोकल दुकानदार से घर बैठे अपनी सहूलियत के अनुसार सामान आसानी से खरीद सकता हैं और माई लोकल अड्डा के ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये आप अपने घर पर बैठे घर के रोजमर्रा की समस्या जैसे छत टपकना, घर के किसी प्रकार के उपकरण खऱाब हो जाना,बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षक ढूँढना आदि की माई लोकल अड्डा की सेवा ऑनलाईन लोकल बिजनेस डायरेक्ट्री में एक्सपर्ट के माध्यम से उनका हल ढूँढ सकते हैं और अपनी सारी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। माई लोकल अड्डा का उद्देश्य लोकल लोगो को ऑनलाइन की ताकत से जोडऩा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्मल पारख,किशन मून्दड़ा,अशोक बांठिया,राजकुमार जोशी,सुन्दर बांठिया,रवि पुगलिया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply