बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त रवैया अपनाते हुए बिना मास्क बाहर घूमते दिखाई देने पर कार्रवाई की जा रही है। महाजन थाना अंतर्गत क्षेत्र में राज्य सरकार के नियमानुसार लोक डाउन में बिना मास्क घूमने पर महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अर्जुनसर में पांच व महाजन में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गश्त कर रही पुलिस ने अर्जुनसर में बिना मास्क के घूमते पांच युवको को किया गिरफ्तार किया है। जिसमें फुलेजी निवासी पंकज कुमार, सिंगरासर निवासी विजेंद्र सिंह, घनश्याम निवासी, अर्जुनसर निवासी जगदीश, रामबाग निवासी ज्ञानाराम ब्राह्मण एवं महाजन निवासी राजू राम देहर को मास्क ना पहनने व लोग डाउन के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
You must be logged in to post a comment.