अक्कासर पहुंचा टिड्डी दल, बरपाया कहर

Locust party reached Akkasar, wreaked havoc
Spread the love

अक्कासर। अक्कासर क्षेत्र में एक तरफ कफ्र्यू की मार वही दूसरी तरफ टिड्डियों ने हमला कर कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की फसले भी अब खराब हो गई है। क्षेत्र के भोलासर, हाडला, अक्कासर व चानी की रोहियो में टीडी दल कहर बरपा रही है किसान अपने स्तर पर टीडी को उड़ाने में जुटे हुए है। किसान शिवलाल गोदारा और धर्मा राम गोदारा ने अलर्ट भारत के संवाददाता को बताया कि क्षेत्र में हजारों बिग्गा जमीन पर किसान ने नरमा बिजाई कर रखी है। नरमे के पौधों के चार पांच पते निकाले हुए थे उनको टिड्डियाँ चट कर दी है। हाडला कांकड़ में दिलीप सिंह ने अपने खेत में ट्रैक्टरों से टीडी उड़ाने की कोशिश की। वहीं एग्रीकल्चर टीम के अधिकारी भी कई जगहों पर पूरी रात टीडी कंट्रोल के बन्दोबस्त में लगे रहे। एग्रीकल्चर अधिकारी अशोक गोदारा ने बताया कि हम टिड्डियों को कंट्रोल करने में पूरी रात लगे हुए है। शिवलाल गोदारा ने प्रशासन से गुहार की है कि टीडी दल पर कंट्रोल करे और जिससे किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अभी पूरी बिजाई पूरे क्षेत्र में पुन: करनी पड़ेगी जिससे किसान को दोहरी मार पड़ रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply