


रामस्वरूप गोदारा
बीकानेर। देशभर में कोरोना की रोकथाम को लेकर लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन की अवधि क्या समाप्त हुई कि लोगों को कोरोना को भूला ही दिया। ऐसा प्रतीत होने लगा है अब शहर के हालात देखकर। देशभर में लॉकडाउन4.0 की समाप्ति के बाद शुरू हुआ अनलॉक-१ में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। शहर के मुख्य बाजारों से लेकर छोटे दुकानों तक इस कदर भीड़ होने लगी है जैसे कि कभी कोरोना आया ही नहीं। ऐसा ही नजारा आज सुबह पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने देखने में आया। मंडी के लगे सब्जी के ठेलों पर इस कदर भीड़ होने लगी है जैसे कुछ हुआ हीं नहीं।