


बीकानेर। पिछले कुछ समय से बीकानेर जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराध जगत से जुड़े हुए लोगों द्वारा दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला भी सामने आया है। नया शहर थाना क्षेत्र में लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप के पास बने पोस्ट ऑफिस में 2 नकाबपोश होने लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर आए और पोस्ट ऑफिस से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए इसकी सूचना मिलने पर नया सर पुलिस मौके पर पहुंची है।