


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के मानपुरा गांव की युवती ने घर से भागकर प्रेमी के साथ लव मैरिज कर ली। लव मैरिज के बाद उसने परिजनों को इस बारे में बताया तो परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। अब प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही परिजनों को पाबंद करने की मांग की है। कांता (21) ने बताया कि साल 2013 से उसका गांव में दूसरी जाति के प्रमोद कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो 9 जुलाई को दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और हिसार जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद जब दोनों ने अपने परिजनों को बताया तो वे नाराज हो गए और दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। परिजनों से जान का खतरा होने पर दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई।