


बीकानेर। लखासर टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवो की गाडिय़ों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर आज पुन: महापंचायत रखी गई है। महापंचायत प्रारंभ हो गई है और प्रदर्शनकारियों की एक टोली ने टोल पर हंगामा करते हुए गाडिय़ों को रोका व कुछ ही देर में गाडिय़ों की कतारें लग गई। हालांकि संघर्ष समिति की अपील पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया व गाडिय़ों को निकलने दिया। महापंचायत में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, डॉ विवेक माचारा, शयामसुन्दर आर्य, पृथ्वीराज राजपुरोहित, अमर गिरी, राजु सिंह, सुरेन्द्र स्वामी, मदन सिंह ने संबोधित किया। छात्र नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि हाइवे नहीं रोका गया है और हम हमारी मांग प्रशासन के सामने रख रहें है। गोदारा ने कहा कि तहसील मुख्यालय आने जाने के लिए भी ग्रामीण टोल भर रहें है जिससे ग्रामीण बुरी तरह से परेशान है। महापंचायत में लखासर सहित आस पास के गांवो से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे है।