


बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परीक्षा 2020 के समस्त परीक्षा परिणाम सबसे पहले घोषित कर राजस्थान में फिर से अव्वल रहा। कोविड के कारण पूर्व में स्थगित परीक्षाओं में से राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने स्नातक के 96509 व स्नातकोत्तर 39458 परीक्षार्थियों के अंतिम वर्ष की समस्त 66 कक्षाओं की परीक्षा 28 अक्टूबर तक आयोजित कर 29अक्टूबर से परीक्षा परिणाम जारी करना प़ारम्भ कर दिय था। परीक्षा नियंत्रक डाँ जसवंत सिंह खीचड़ ने बताया कि 30 नवम्बर को एल एल. एम.पार्ट द्वितीय एवं बी. एड. पार्ट द्वितीय का परिणाम घोषित कर परीक्षा 2020 के समस्त परीक्षा परिणाम राज्य में सबसे पहले जारी करने का रिकार्ड एक बार पुन: कायम रखा है। उल्लेखनीय है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय गत तीन सत्रों से निरन्तर राज्य में सबसे पहले एवं गुणवतापूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित करने की उपलब्धि हासिल कर रहा है। इस अवसर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. जसवंत सिंह खीचड़ एवं विश्वविद्यालय टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। कुलपति ने विश्वास व्यक्त किया कार्मिकों की लगन एवं मेहनत के फलस्वरूप महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।