अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Major action by police on illegal liquor business
Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के भोजासर बड़ा गांव की रोही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी तादाद में अवैध शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रिछपालसिंह ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान सूचना मिली कि भोजासर बड़ा गांव के रोही में स्थित एक ढाणी में अवैध शराब बनाने का कारोबार हो रहा है। सूचना पर टीम के साथ ढाणी में दबिश दी गई तो ढाणी में भोजासर छोटा निवासी प्रहलाद पुत्र राजाराम जाट बैठा था। ढाणी की तलाशी ली तो दो नीले ड्रम में स्प्रीट मिली। जिसमें एक ड्रम में 150 लीटर स्प्रीट व दूसरे ड्रम में 220 लीटर स्प्रीट मिली तथा चौदह हजार 900 खाली प्लास्टिक पव्वे, एक प्लास्टिक पानी की टंकी तथा एक एक ढक्कन शिल करने की मशीन मिली। सभी को जब्त कर आरोपी प्रहलाद जाट को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल रामचन्द्र, कुलदीप, रूधीर, श्रवण कुमार, राजेन्द्रप्रसाद आदि शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply