


बीकानेर। प्रदेश में कुछ समय से आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसमें लूट, अपहरण, चोरी, डकैती व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आज सुबह नागौर जिले के जायल में बन्दूक की नोक पर ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक को बंधक बना 15 लाख रूपए की लूट की वारदाता को अंजाम दिया गया। यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों को तलाशने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक नागौर के जायल में गुरुवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 15 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाश जानते थे कि बैंक में लाखों की नकदी होगी। वे अपने साथ पहले से ही एक झोला लाए थे जिसमें रखकर वे लूट की रकम लेकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक वारदात सुबह 10 बजे जायल क्षेत्र के तरनाऊ गांव स्थित ग्रामीण मरुधर बैंक की है। बैंक के खुलने के कुछ देर बाद ही बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बदमाश सीधे मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर भंवरलाल बैठे हुए थे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें केबिन में बंद करके बंधक बना लिया।