


बीकानेर। बीकानेर मंडल द्वारा वर्ष 2020 के अप्रैल और मई माह में वर्ष 2019 की तुलना में अधिक लदान किया गया है। वर्ष 2020 के अप्रैल माह में कुल 48 रेक के 2254 वैगनो में 1.4 लाख टन खाद्यान्न का लदान किया गया7 जिसका मालभाड़ा 28.25 करोड़ रुपए था, वही पिछले वर्ष 2019 के अप्रैल माह में कुल 28 रेक के 1553 वैगनो में 91.3 हजार टन खाद्यान्न का लदान किया गया ,जिसका मालभाड़ा 18.9 करोड़ रुपए था। वर्ष 2020 के मई माह में कुल 50 रेक के 2422 वैगनो में 1.48 लाख टन खाद्यान्न का लदान किया गया7 जिसका मालभाड़ा 25.03 करोड़ रुपए था, वही पिछले वर्ष 2019 के मई माह में कुल 17 रेक के 961 वैगनो में 56 हजार टन खाद्यान्न का लदान किया गया, जिसका मालभाड़ा 11.64 करोड़ रुपए था।