सट्टा पर्ची करते युवक को दबोचा

Spread the love

बीकानेर। कोतवाली पुलिस ने पिछले काफी दिनों से अपने इलाके में सट्टा पची करने वालों पर शिकंजा सा कस दिया है। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने गश्त करने वाली टीम व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए यह जानकारी जुटाने में लगे है कि इलाके में कहां कहा पर्ची सट्टे का खेल हो रहा है और कौन कौन इसमें लिप्त है।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रांगड़ी चौक में एक युवक पिछले काफी महिनों से सट्टे की पर्चियां का खेल करता है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बंशलीला पुत्र ब्रजगेापाल भादाणी निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस वाली गली रांगड़ी चौक को सम्पतसिंह हैड कानि ने दबोचा पुलिस ने उसके कब्जे से 690 रुपये व सट्टे की पर्चियां बरामद कर भादाणी के खिलाफ 13आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर जांच मदनलाल हैड कांस्टेबल को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply