


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके घर के सामने मारपीट कर कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया कि तारा देवी और उसका पति रामचंद्र मेरे घर आए और मुझसे किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। विरोध किया तो दोनों जने मुझसे मारपीट करने लगे और मेरे कपड़े फाड़ दिये। इस दौरान तारा देवी ने मुझे जातिसूचक गालियां भी निकाली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।