


बीकानेर। सर्तकता जांच दिवस पर जांच करने गई बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में जेईएन प्रशांत मदान ने मामला दर्ज करवाया हैं। परिवादी प्रशांत मदान पुत्र कुंदनलाल अरोड़ा उम 26 निवासी मुक्ताप्रसाद ने बताया कि आज सर्तकता जांच दिवस पर टीम गठित कर छतरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 3 डीओएल मे गए हुए थें जहां पर पुरादेवी पत्नी मोहनलाल के खेत में गए तो पाया कि अवैध रूप से मोटर चल रही थी। जिसकी जांच करने लगे तो रामेश्वर लाल,सीताराम के अलावा तीन महिलांए और दो पुरूषों ने परिवादी जेईएन व दो अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया।आरोपियों ने बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट भी की। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।