पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पौत्र का विवाह संपन्न

Spread the love

बीकानेर। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पौत्र, पूर्व सांसद स्व महेंद्र सिंह के पुत्र अंशुमान सिंह का आज वर्षा कंवर के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कस्तूरी निवास में विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादी समारोह में 20 परिजन ही शामिल हुए। शादी में सोशल डिसटेश व अन्य गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया। शादी एकदम सादगी रुप में हुई तथा सगाई समारोह में भी पूर्व मंत्री भाटी द्वारा सगुन में मात्र एक रुपए एवं नारियल लेकर मिशाल पेश की।

Leave a Reply