


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की अश्लील तस्वीरे उसके पति को भेजने व तलाक के बाद परेशान करने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि गोरधनराम पुत्र पेमाराम डाकोत ने एक विवाहिता की अश्लील फोटो खींचकर उसके पति गोपालराम को भेज दी। अश्लील फोटो पाने के बाद से विवाद के बाद उसके पति ने परिवादिया को तलाक दे दिया। पीडि़ता ने बताया तलाक के बाद व आरोपी गोरधनराम के साथ रहने लगी। आरोपी उससे आये दिन मारपीट करने लगा। गत 4 जून को पीडि़ता अपने पीहर थी इस दौरान आरोपी आया और उसकी मां के सामने उससे मारपीट करने लगा। जिससे पीडि़ता काफी हताश हो गई। इस पर पीडि़ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे आरोपी से जान व माल का खतरा बना हुआ है। इस पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच आरपीएस अधिकारी पवन कुमार भदौरिया कर रहे है।