


बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुराल में मारपीट कर फिनाइल पिलाने का मामला सामने आया है। फिनाइल पीने से विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रानीसर बास में रहने वाले आशा गहलोत ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। आरोप लगाया कि पति गणेश माली व ननद ओमा देवी ने उसके साथ मारपीट की तथा दोनों ने जबरदस्ती उसको फिनाइल पिला दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।