नाबालिग बच्चीं को पीहर छोड़ प्रेमी के संग फरार हुई विवाहिता

Married woman eloped with lover leaving minor girl behind
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में अपने पीहर रहने के लिए आई एक विवाहिता अपने बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त भाई ने थाने में दी है। रिपोर्ट में अपनी बहन पर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख की नगदी चोरी कर भाग जाने का आरोप लगाया है। मामला नोखा के सारुंडा गांव का है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन का विवाह फलोदी के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र निवासी के साथ हुआ था। वह 27 जनवरी 2023 को अपनी नाबालिग बेटी व बेटे के साथ मेरे घर सारुंडा आई थी और दो-तीन दिन तक मेरे घर पर ही रही। 2 फरवरी को बिना बताए अपने छोटे बेटे को साथ लेकर घर से चली गई। पूछताछ में घर के सदस्यों से जानकारी मिली कि बहन मेरे घर से सोने-चांदी के गहने व रुपए मेरे घर से चुरा कर ले गई। साथ ही अपनी नाबालिग लडक़ी को मेरे घर पर छोड़ गई। इसके बाद फलौदी में रहने वाले जीजा को फोन किया तो जानकारी हुई कि तुलसी फलोदी निवासी उमेद थानवी के साथ चली गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.