


बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार हनुमानहत्था में रोडवेज में कंडक्टर त्रिभुवनसिंह राजवी की 32 वर्षीय पत्नी शोभा की सोमवार को घर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शोभा का शव कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ था। घर में मौजूद उसकी भांजी ने देखा तो शोर मचाया जिससे पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।