


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए तंग-परेशान करने व ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने को लेकर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने जसरासर थाना क्षेत्र सिनियाला निवासी पति, ससुर, सास पर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की तथा घर से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया है कि ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।