


बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ही घर में चोरी कर डाली। इस आशय का मामला नापासर पुलिस थाने में बेलासर निवासी रामदयाल मेघवाल ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें अपनी पत्नी सहित छह नामजद पर आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी पत्नी ने रेखा, सुरजादेवी, रत्तीराम, सोनाराम, ईश्वरराम व गणेश के कहने व उनके बहकावे में आकर घर से नगदी व जेवर चुरा लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।