


बीकानेर। बीकानेर में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। हालांकि मामला काफी पुराना है, किंतु मौके का फायदा उठा रहे आरोपी विवाहिता के साथ कई माह तक दुष्कर्म करता रहा। यहीं नहीं आरोपी व उसके साथी ने विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म भी किया। आखिरकार सभी हदें पार कर देने के बाद विवाहिता ने इस बारे में अपने पति को बताया तथा थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में पीडि़त विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी जान पहचान ओम से हुई। आरोपी उसके साथ मोबाइल पर बातें करता था। बातों-बातों में आरोपी के झांसे में विवाहिता ऐसी आई कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटों खींच लिए तथा उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जो कि कई महिनों तक चलता रहा। आरोप है कि बाद में आरोपी अपने साथी मांगीलाल के साथ एक दिन घर आया और उसको गाड़ी में बैठाकर गंगाशहर के सूनसान इलाके में ले गया। आरोप है कि जहां आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी उसके साथ लम्बे समय से ऐसा कर रहे तथा विवाहिता को बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकियां दे रहे है। आखिरकार परेशान होकर पीडि़ता ने आपबीती अपने पति को बताई और आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी।