


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक विवाहिता खरीददारी करने बाजार निकली जो वापिस घर नहीं लौटी है। इस आशय की रिपोर्ट विवाहिता के पिता ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उसकी पुत्री जसोदा गुसाईंसर बड़ा गांव से खरीददारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ गई थी। जो बाजार से वापिस नहीं लौटी। रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कहां अता-पता नहीं चला। इसको लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।