


बीकानेर। प्रॉपर्टी में हिस्सा व भरण पोषण की मांग को लेकर एक विवाहिता अपने दो बच्चों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। यह मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ का है। जानकारी के अनुसार यह महिला अपने पति से अलग रह रही है और बच्चो के भरण पोषण की मांग कर रही है। मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। जानकारी के अनुसार महिला द्वारा कई समय पहले पुलिस में परिवाद दिया था और ससुराल पक्ष से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा जा रहा था, लेकिन विवाद का हल नहीं निकलने पर यह महिला पुलिस थाने के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि रावला थाना अधिकारी आलोक सिंह व रावला मंडी के गणमान्य नागरिकों के द्वारा महिला से समझाइश का प्रयास कर उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे है। सुबह के समय महिला द्वारा अपने दो बच्चो को साथ लेकर पानी के टंकी पर चढऩे के मामले के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। टंकी पर दो छोटे बच्चो के होने के कारण प्रशासन ज्यादा सकते में हैं। महिला के द्वारा प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग की जा रही है। महिला के पानी की टंकी पर चढऩे पर ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया जा रहा है। महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी है और ऊपर से प्रशासन को चेतावनी दे रही है कि जब तक उसे ससुराल पक्ष की प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मिल जाता और बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी नहीं ली जाती तब तक वह पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेगी।