


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने एक एटीएम को उखाड़ दिया, किंतु व एटीएम मशीन को ले जाने में असफल रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को बोलेरो में सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश युवकों ने लूणकरणसर कस्बे में एक निजी बैंक के एटीएम को उखाड़ दिया। ग्रामीणों के जागने पर बोलेरो में सवार बदमाश वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक के मुख्य ऑफिस में सायरन बज गया, वहां से बैंक मैनेजर के पास सूचना आई। ग्रामीणों के जागने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर पकडने के प्रयास में जुटी हई है।