


बीकानेर। पिछले काफी समय से जिले में लूट-खसोट व अन्य वारदातों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। आपराधिक प्रवृति के लोग रात या दिन वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नोखा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर सवार होकर आए पांच नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-89 नागौर रोड पर स्थित भट्टड़ पेट्रोल पम्प देर रात 2.30 बजे कुछ नकाबपोश आये और गाड़ी में तेल की टंकी फूल करवाने को कहा। इस पर सेल्समैन द्वारा रुपये मांगने पर बंदूक की नोक उससे 5 हजार रुपये छीनकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह अपराधी बिना नम्बरी वाहन लेकर आये थे और वारदात को अंजाम देकर नोखा की ओर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।