महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मृतका के भाई ने कराया मामला दर्ज

Spread the love

बीकानेर। अश्लील वीडियो बनाकर उसको परेशान करने से परेशान महिला ने सुसाइड कर लिया। दरअसल, मामला नोखा थाना क्षेत्र का है। मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि करीब एक साल से जेगला निवासी सुरेश पुत्र महीराम का उसकी बहन के घर आना-जाना था। दो-तीन माह से उसकी बहन गुमशुम व उदास रहने लगी। बहन से उदास होने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि आरोपी सुरेश ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए है और उससे अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। उसने ऐसा करने से मना किया, तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। इस मामले में पंच-पंचायती की गई, तो आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर भविष्य में उसे परेशान नहीं करने का आश्वासन दिया। बदनामी के डर से उन्होंने कोई कानूनी कार्यवाही भी नहीं की। अब पिछले कुछ दिनों से आरोपी सुरेश फिर से उसकी बहन को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे उसकी बहन सदमे में आ गई। शनिवार को आरोपी ने फिर से उसकी बहन को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, तो उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इससे पूर्व शुक्रवार को उसकी बहन बिना बताए घर से निकल गई थी। उसकी काफी तलाश करने पर नहीं मिली और शनिवार को सूचना मिली कि उसने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.