


बीकानेर। नसबंदी का ऑपरेशन कराने गई महिला की चिकित्सकों ने लापरवाही बरतते हुए आंत काट दी, जिससे महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पिछले तीन दिन से महिला जयपुर में भर्ती है। परिजनों ने चिकित्सकों पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में पीड़िता के परिजनों ने बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी शिकायत की है और उन्हें मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। जानकारी के अनुसार, भोलासर निवासी अन्नु कंवर पत्नी धन्ने सिंह का 27 जून को हदां गांव स्थित सीएचसी में आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराया गया।
ऑपरेशन कराने के दो-तीन दिन बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर महिला के परिजन उसे हदां सीएचसी चेकअप कराने गए, तो उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। पीबीएम में सर्जरी के यूनिट हेड डॉ. मनोहर दवां को चेकअप कराया। उन्होंने जांचें कराने के बाद आंत फटी होने की जानकारी देते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी। पीबीएम में महिला का ऑपरेशन कर शौच का रास्ता पेट से निकाला गया। गुर्दे में इंफेक्शन भी निकला।