


बीकानेर। स्वास्थ्य जागरूकत अभियान के तहत् शनिवार को पंजाबी समाज संस्था की ओर से व्यास कॉलोनी में चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डॉ. लाल पैथ लैब के सहयोग से लगाया गया। शिविर के दौरान मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की गई। इसके साथ अन्य कुछ जांचे डॉक्टर लाल पैथ लैब द्वारा बाजार मूल्य से कम रेट पर की गई। इस दौरान डॉ रवि दत्त, डॉक्टर संतोष सुथार, डॉक्टर खुशबू सुथार ने अपनी अपनी सेवाएं दी।
वीडियो-यतेन्द्र चढ्ढा