


बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी 7 चिकित्सकों के स्थानातंरण किये है जिसमें डॉ. दिनेश बिश्नोई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जेवाला श्रीगंगानगर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्री विजयनगर, डॉ. सुनील कुमार जैन वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, डॉ. मोहम्मद ताहिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत से निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर राजस्थान के लिए कार्यमुक्त
डॉ. अशोक कुमार सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र जाजोद सीकर से सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत, रणवीर लेघा क. लेखाकर को सामुूदायकि स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत से निदेशालय कोष एवं लेखा वित्त विभाग जयपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया है। वहीं फार्मासिस्ट हर्षमुख सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडामालानी बाड़मेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत बीकानेर लगाया गया है। वहीं मेल नर्स सैकण्ड रतन सिंह राठौड़ को सामुदायिक स्वास्थ्यस केन्द्र श्रीकोलायत बीकानेर को जिला चिकित्सालय बीकानेर लगाया गया है।