


सूरतगढ़। राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान कार्यक्रम 2024 के तहत पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट सूरतगढ़ टीम से देशभर के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अमृत उद्यान, म्यूजियम देखा और टीम को मुख्य अतिथि इंजीनियर राजेंद्र सिंह अमित के हाथों राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने माया वर्मा, सुमन कुण्डलवाल, कमला प्रजापत, सुप्यार चारण, भीम सैन शर्मा, विमला नायक, दीपाराम नायक, महेशराज छापोला, अंजली कुमारी, मधुबाला,शालिनी कुमारी, सुपर स्टार आरुषि प्रजापति, धर्मवीर, शशि प्रजापति, भविष्य, पायल प्रजापति सहित अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सोशियल वर्किंग करने वालें सदस्यों को सम्मानित किया गया। शेखावाटी से कमला प्रजापत बाल विकास एवं महिला प्रशिक्षण केंद्र जो महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण करा कर आत्मनिर्भर बना रहे हैं और अपने समर्थ के अनुसार महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन भी दे रहे हैं अब तक 119 बार सम्मानित हो चुके है, सुप्यार चारण महिला आयोग सलाहकार जो पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलवाने में सहायता कर अपने पारिवारिक जीवन की सलाह दे रहे