


बीकानेर। लंबे समय से कोई समाधान नहीं होने पर आखिर सोमवार मुख्य प्रंबधक श्री अंकित शर्मा उपस्थित नहीं होने पर दिये निर्देशानुसार नेमी चंद प्रजापत को पदधारियों ने ज्ञापन सौंपा गया।एटक के श्यामदीन ने कहा करमचारियों की स्थानीय समस्याओं के निवारण हेतु ज्ञापन दिये जाते हैं उन पर आज तक कोई अपेक्षाकृत कर्यवाही नहीं होने से कर्मचारियों को चयनित वेतनमान नहीं मिले जिससे उन्हें विभिन्न आर्थिक नुकसान हो रहा है।रिटायर्ड एसोसिएशन के जगतपाल धतरवाल देवीलाल नाई ने बताया कि बहुत से डिपो में नाईट अलाउंस के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है परंतु स्थानीय प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से करमचारियों में निराशा हो रही है।रिटायर्ड एसोसिएशन के शाखा सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि करमचारियों को माह मई23 के वेतन, पेंशन आज तक नहीं मिलने से आर्थिक तंगाई हो रही है।सीटू के नेता मोहर सिंह ने बताया कि रिटायर्ड करमचारियों के आठ सालों से ओवरटाइम, डे/नाईट अलाउंस, सवैतनिक अवकाशों के भुगतानों के लिए आज तक इंतजार कर रहे हैं।
रामधन विश्नोई, ने बताया कि एक साल से रिटायर्ड करमचारी अपने रिटायर होने के बाद विभिन्न भुगतानों के लिए तरस रहे हैं।एटक के मदनगोपाल, रोशनअली ने स्थानीय प्रशासन की ढुलमुल नीतियों की भत्र्सना करते हुए विस्तार से बताया। संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि आगामी 20.06.23तक दिये गये ज्ञापन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने परमुख्य प्रबंक का घेराव किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारीरोडवेज प्रशासन की होगी। भारी संख्या में आक्रोशित करमचारियों ने आज के प्रदर्शन में जम कर रोडवेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।