


बीकानेर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेश सभाध्यक्ष टोडा राम गोलिया के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी को अप्रैल 2020 से लंबित वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता एवं प्रधानाध्यापक पदोन्नति की पदस्थापन हेतु काउंसलिंग करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि ज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी वर्ष 2020 21 की चयन सूची अक्टूबर माह में जारी की गई थी लेकिन पदस्थापन के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है इसमें प्रदेश संरक्षक बजरंगलाल लॉयल भी साथ में उपस्थित हुए।