




बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने बड़े भाई को मैसेज भेज, थोड़ी देर बाद युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले वह घर से यह कहकर निकला था कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। इधर, ऑडियो मैसेज मिलने के बाद जब बड़े भाई ने छोटे भाई से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तब तक वह सुसाइड कर चुका था। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत 14 बीडी निवासी 18 वर्षीय राजसिंह पुत्र पूर्ण सिंह जाति रायसिख ने पूंगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले उसने बड़े भाई इकबाल सिंह (20) को वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेजा- सॉरी भाई मैं जिंदगी से अब अलविदा होता हूंज् आप मां का ख्याल रखना, मैं सुसाइड कर रहा हूं। इधर, राज सिंह को नहर में कूदते हुए गोल गप्पे बेचने वाले एक व्यक्ति ने देख लिया था। राज सिंह जैसे ही कूदा उसने हल्ला मचा दिया। लेकिन, तब तक राजसिंह नहर में बहकर आगे जा चुका था। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा हो चुका था। इधर, गुरुवार सुबह दोबारा राज सिंह के शव की तलाशी शुरू कर दी है।