मौसम विभाग ने दिया अलर्ट, आज मौसम शुष्क रहेगा

Spread the love

बीकानेर। प्रदेशभर में लगातार सूर्यदेव के तेवर हावी हो रहे हैं। 12 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है। गुरूवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। इसका असर मई के पहले सप्ताह तक नजर आएगा। शुक्रवार से तापमान में गिरावट आना शुरू होगी। आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गुरुवार से आगामी चार दिन प्रदेश के विभिन्न भागों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।
यहां के लिए यलो अलर्ट जारी
29 अप्रेल को चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में धूलभरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 30 अप्रेल को अजमेर,अलवर, बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भरतपुर, करौली,झुंझुनू, सीकर,सवाई माधोपुर, बारां,बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जालौर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़,नागौर, पाली जिले शामिल हैं। उक्त सभी जगहों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply