


बीकानेर। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन गुरुवार को कोटा में कांग्रेस की नीति से नाराज युवक ने भीड़ के बीच खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने उसे बचा लिया। इससे पहले कोटा में भारी भीड़ के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति नजर आई। कई बार लोग राहुल का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गए। इस बीच राहुल गांधी कोचिंग जा रहे स्टूडेंट्स से भी मिले। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप ही देश का भविष्य हो… लव यू। कोटा में राजीव गांधी की स्टैच्यू के पास एक युवक ने सुसाइड का भी प्रयास किया। हालांकि, लोगों ने उसे बचा लिया। भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह से करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है।