


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। कोरोना के कारण ही बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को रविवार तक बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय के लगभग हर सेक्शन में कर्मचारी व अधिकारी पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में पढ़ाई, परीक्षा सहित सभी कार्य रविवार तक बंद कर दिए गए हैं। अब सोमवार से ही युनिवर्सिटी में फिर से पढ़ाई शुरू हो सकेगी। अगर कोरोना रोगियों की संख्या में रफ्तार ज्यादा रही तो इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। इस दौरान ऑनलाइन अध्यापन कार्य चलता रहेगा। समस्त कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे व उच्च अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे।