प्रवासियों ने दी पीबीएम हैल्प कमेटी को दिल से दुआएं

Migrants offer heartfelt prayers to the PBM Help Committee
Spread the love

बीकानेर। रात-रात भर जागते हुए अपने गंतव्यों तक जाने वाले प्रवासियों के लिए खाना बनाना तब सार्थक हुआ। जब रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैण्ड से जाने वाले प्रवासियों ने भोजन लेते हुए पीबीएम हैल्प कमेटी को दिल से दुआएं दी तब मन भर आया। यह कहना था पीबीएम हैल्प कमेटी के सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित व बजरंग छींपा का। उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है। कमेटी के सभी सदस्य तहेदिल से कार्य करते हुए कमेटी की जनता रसोई को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बजरंग छींपा ने बताया कि आज फिर जिला प्रशाासन द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आज फिर रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर पहुंचकर अपने घरों तक जाने वाले प्रवासियों को कमेटी की ओर से भोजन वितरण किया गया। इस दौरान हेमन्त पडि़हार, प्रिया चौहान, राकेश जनागल, कालूराम चौधरी, संजयसिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply