


बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज शनिवार को दोपहर 2 बजे जयपुर से प्रस्थान कर, शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी 24 मई को कोलायत विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा 25 मई को कोलायत विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति का जायला लेंगे। वे रात्रि विश्राम बीकानेर में अपने आवास में करेंगे।